Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एनसीसी प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन कैडेटों को टारगेट फायर की दी गई ट्रेनिंग

एनसीसी प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन कैडेटों को टारगेट फायर की दी गई ट्रेनिंग

जिला ब्यूरो चीफ गोंडा विनोद कुमार सिंह,,
गोंण्डा। इटियाथोक कस्बे के श्री राम तीर्थ मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण के दूसरे दिन कैडेटों को टारगेट फायर मैप रीडिंग सहित अन्य के बारे में किया गया प्रशिक्षित। बता दे कि, कस्बा स्थित श्री राम तीर्थ मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज में चल रहे 51 UPBN
एनसीसी बलरामपुर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती जनपद के एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण कर रहे है। बुधवार को सुबह कैडेट्स को पीटी व योगा कराया गया।जिसमें SD लडको की टीम,तथा SW लडकियों की टीमें शामिल रही।ब्राऊ कंपनी में शामिल 96 कैडेटस को निशानेबाजी में निपुणता प्रदान करने के लिऐ लिए फायर कराया गया। वही, चार्ली कंपनी ने मैप रीडिंग के जरिए दिशाओं व रेखाओं जानकारी प्राप्त की,तो वही फील्ड इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग दी गई जिसमें जमीन में माइंड लगाने तथा लगे हुए माइंड को पता लगाने के बारे में जानकारी दी गई। इको कम्पनी ने हथियारों के साथ मार्क ड्रिल किया। WT टीम को सेल्फ लोडिंग राइफल खूबियों व कल पुर्जो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कमान ऑफिसर अरविंद कुमार सूद ने बताया कि लड़कियों के लिए स्पेशल अल्फा ग्रुप बनाया गया है जिसमें केवल महिला कैडेट शामिल है महिला अफसर के द्वारा ग्रुप मे शामिल महिला कैडेट को योग्य, व्यायाम, आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में शामिल कैडेटों को सुबह शाम नाश्ता सहित प्रोटीन युक्त भोजन दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *