Home > पूर्वी उ०प्र० > प्रैक्टिकल एवं गृहपरीक्षा में कम नंबर आने से छात्र छात्राओं में आक्रोश रसडा़

प्रैक्टिकल एवं गृहपरीक्षा में कम नंबर आने से छात्र छात्राओं में आक्रोश रसडा़

*श्रीमती फुलेहरा स्मारक कालेज ऑफ फार्मेसी रसड़ा के प्रैक्टिकल एवं गृहपरीक्षा में कम नंबर आने से छात्र छात्राओं में आक्रोश*

बलिया । रसड़ा क्षेत्र के श्रीमती फुलेहरा फार्मेसी के छात्र छात्राओं का रिजल्ट आने के बाद प्रैक्टिकल व गृह में उम्मीदों से कम नम्बर आने को लेकर कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट से अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे थे कि कॉलेज के सामने उनकी एक न चल सकी और बिना उनकी बात सुने कैम्पस से बाहर कर दिया l जिसे लेकर छात्र छात्रों में में आक्रोश नजर आया बता दे कि परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्र छात्राओं का परीक्षा में संतोष जनक अंक न आने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कॉलेज पर आरोप लगाया है कि नियमित रूप से अपने बल बुते पर पढ़ाई करने वाले बच्चो का सेशनल एग्जाम में अच्छा अंक आये है जबकि जो बच्चे अनियमित कक्षाये व पैसे के दम पर थे उनका अंक सेशनल परीक्षा में कम व स्कूल की परीक्षा में अधिक अंक आना सन्देह के घेरे में खड़ा करता है कहि न कहि प्रदत अंक को लेकर बड़ी धांधली की गई है lजो बच्चे समय से पैसा नही जमा कर पाते है उनको बार बार परेशान किया जाता है और उनका नंबर काम दिया जाता है जबकि बच्चे कुछ समय मे ही अपने समयानुसार व्यवस्था करके जमा कर देते हैं उसके बाद भी उनके भारी मात्रा में विलंब शुल्क के रूप में वसूल किया जाता है आरोप लगाने वालों में विश्वजीत सिह,दिवाकर सिह,सत्यानन्द,अंजनी कुमार यादव प्रवीण कुमार, सलमान, हैदर, रंजीत गुप्ता, अनिल चौधुरी, दीपक चौहान, अमित मिश्रा आदि थे l

रिपोर्ट संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *