Home > स्थानीय समाचार > बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने झुग्गी झोपडियो के बचचो एव महिलाओ संग मनाया मित्रता दिवस

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने झुग्गी झोपडियो के बचचो एव महिलाओ संग मनाया मित्रता दिवस

अली आबिद ज़ैदी 

लखनऊ । एक बार फिर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (प्रतीक नारी शक्ति का ) “घर घर बैदेही – एक मदद छोटी सी ” ने झुग्गी-झोपड़ियों में एक छोटी सी मदद करने की कोशिश की। मित्रता दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा सचिव प्रशांत प्रवीण सिन्हा और घर-घर बैदेही की टीम ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों और महिलाओं संग मनाया- मित्रता दिवस, इस मौके पर करीब 100 बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड और कलावा रक्षा सूत्र बांधकर बच्चों को मित्रता दिवस की शुभकामनाए दी।  मित्रता दिवस के बारे में बताया गया और साथ ही 11 महिलाओ को घर घर बैदेही की महिला टीम ने फ्रेडंशिप बैन्ड और रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख दुख मे मदद करने की कोशिश करने का सक्ंल्प लिया और साथ ही बच्चों से “जन गण मन” का पाठ कराlया और भारत माता के नारे लगवाएं। इसके साथ ही संस्था की तरफ से करीब 100 बच्चों में कुरकुरे और टोफियां वितरित की गई। इस कार्य में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अलीगंज चीफ कोऑर्डिनेटर नीलू श्रीवास्तव, समाजसेवी बहन सुमन गौतम शामिल , रिची, एजिंल पारवीण और ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा तथा अन्य आदि शामिल रहे। फाउंडेशन ने बताया कि सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब वह बच्चे फाउंडेशन के लोगों को पहचानने लगे तो बच्चो ने हमारे आते ही नमस्ते, गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग करके हमारा स्वागत करने लगे और उसमें से कई बच्चे बोले क्या आंटी आज केक नही लाई. . यह सब सुनकर और देखकर सच में बहुत अच्छा लगा। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने संबोधन में कहा की उनका सदैव प्रयास रहेगा की वह अपनी सुविधानुसार दूसरों के लिए मदद करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *