Home > पूर्वी उ०प्र० > पुलिस ने किया पिछले दिनों हुई चोरी के घटना का पर्दाफाश मधुबन

पुलिस ने किया पिछले दिनों हुई चोरी के घटना का पर्दाफाश मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर व क्षेत्राधिकारी श्वेता आशुतोष ओझा के द्वारा अपराध व अपराधियों के रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर खास की सूचना पर चार चोरों गिरफ्तार कर भेजा जेल व दो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव व उप निरीक्षक विष्णु कुमार अपने मय हमराही पुलिसकर्मियों के साथ गुरुवार की रात कस्बे में गस्त कर रहे थे कि मुखबिर खास ने बताया कि कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड के अंदर कुछ संदिग्ध किस्म के लोग कुछ सामान के साथ कहीं चोरी करने की बात कर रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव अपने मय हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर चार लोगों को पकड़ लिया तथा दो पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से ताला तोड़ने के उपकरण हथौड़ी, पेचकस, पिलाश,पाना आदि के अलावा पूर्व की चोरी की गई गैस सिलेंडर व 3800 रुपये के साथ बरामद किया गया। सामान के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया कि 20 जनवरी को तहसील के पीछे प्रेमचंद गुप्ता तथा पांती गांव निवासी अजय मध्देशिया के घर से हुई चोरी का सामान हैं। उस चोरी को हम लोगों ने ही किया था। ऐसी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार चारों चोरों की पहचान मुन्ना पुत्र रामकृपाल,तस्लीम पुत्र आरिफ निवासी फतहपुर मंडाव, विकास उर्फ सन्नी पुत्र प्रेमकुमार मल्ल निवासी खिरीकोठा व अविनाश मल्ल पुत्र शैलेन्द्र निवासी ऊसूरी थाना क्षेत्र मधुबन के रूप में हुई। जिन्हें शुक्रवार को पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज भेजा जेल वहीं फरार हुए दो अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *