Home > पूर्वी उ०प्र० > नगर  पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी एवं सभासद मे विवाद y

नगर  पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी एवं सभासद मे विवाद y

रिपोर्टर:-vivek jaiswal 
बलिया ।  उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के जहां आए दिन नगर पालिका में  वाद विवाद चलता रहता है ताजा मामला नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार एवं सभासदों के बीच का है। आज बलिया नगर पालिका के लगभग 13से15वार्डों के सभासदो ने जिला अधिकारी बलिया से मिलकर बलिया नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा के विरोध में पत्रक दिया (और कहा कि पिछले 2 महीने से बोर्ड की मीटिंग बाधित है जो कि शासन की मंशा के विपरीत है और जनहित से संबंधित विकास कार्य बाधित हो रहा  है)  एवं कार्यवाही की मांग की। सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के विरोध में नारेबाजी की एवम विरोध प्रदर्शन किया सभासदों ने बताया कि नगरपालिका में लूट खसोट मची हुई है पूर्व में नगर पालिका सफाई का जो कार्य महज रुपए 6 लाख से 10 लाख रुपए तक में  हो जाती थी वह अब सिर्फ 14 वार्डों की सफाई में 30 से 32 लाख रूपय महीने का खर्चे आर्यन ग्रुप लखनऊ के ऊपर किया जा रहा है जिसमें पूरी धांधली है एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी दोनों पांच 5 लाख रूपय महीने का कमीशन खा रहे हैं अब जानना यह है कि इसमें कितनी सच्चाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *