Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बीएसएनएल की केबिल फाल्ट होने से मसकनवा के मोबाईल उपभोक्त परेशान

बीएसएनएल की केबिल फाल्ट होने से मसकनवा के मोबाईल उपभोक्त परेशान

बीएसएनएल की केबिल फाल्ट होने से मसकनवा के मोबाईल उपभोक्त परेशान

आशीष वर्मा

मसकनवा गोण्डा – बीएसएनएल मोबाईल के अंडःर ग्राउंड केबिल में फाल्ट आने से उपभोक्ताओं के सामने नेटवर्किंग की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। विभाग को फाल्ट चार दिन से ढूंढें नहीं मिल रहा है। मसकनवा मनकापुर के बीच केबिल में फाल्ट आने के चलते बीएसएनएल मोबाईल का नेटवर्क चार दिन से ध्वस्त है।विभाग द्वारा केबिल फाल्ट को खोजा जा रहा है लेकिन ढूंढे नहीं मिल रहा है। नेटवर्क न होने से व्यापारियों व उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क के न आने से मोबाइल धारकों के साथ पी सी ओ व ब्राड बैड उपभोक्ताओं को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है।लोगों का कहना है कि हम लोग चाह कर भी अपने सगे सम्बंधियों से बात चीत नहीं कर पाते हैं। जरुरतमंद लोग आन लाइन फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। विभाग फाल्ट ठीक करने में लगा हुआ है। पूर्व प्रमुख बाबूराम यादव, अम्बुज पटेल, विक्रम, संतोष, चंदन, दुर्गा प्रसाद, मोनू, दीपक, दीनानाथ ने बताया कि मसकनवा कस्बे में बी एस एन एल मोबाईल का नेटवर्क आये दिन खराब रहता है।विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बीएसएनएल कम्पनी को लाखों का चूना लगा रहा है। उपभोक्ता पैसा खर्च करने के बाद भी चाह कर अपने से मन मुताबिक बात नहीं कर पाते हैं।नेटवर्किंग न होने से नेट बैंकिंग, रोजगार और इससे संबंधित चीजों पर भी असर पड़ता है। साथ ही विभागीय लापरवाही के कारण सरकार को भी लाखों का चूना लग रहा है। भगवान घनश्याम महाराज की जन्म स्थली स्वामिनारायण मंदिर के महंत ब्रम्हचारी वासुदेवानंद महाराज व ब्रम्हचारी स्वामी हरिस्वरूपा नंद महाराज ने बताया कि छपिया में भी बीएसएनएल मोबाईल का नेटवर्किंग की समस्या रहती है। इसकी लिखित शिकायत कई बार की गयी लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला। समस्या जस की तस बनी हुयी है।मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में हरि भक्त देश के कोने कोने व विदेश से आते हैं। लेकिन न तो बात कर पाते हैं। न ही ईमेल कर पाते हैं। डी टी गोण्डा अमर प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश के कारण केबिल में फाल्ट से समस्या आयी है। शीघ्र ही ठीक कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *