Home > पूर्वी उ०प्र० > एमआर टीकाकरण में सहयोग न देने वाले विद्यालयों व मदरसों पर होगी कड़ी कार्यवाही—जिलाधिकारी

एमआर टीकाकरण में सहयोग न देने वाले विद्यालयों व मदरसों पर होगी कड़ी कार्यवाही—जिलाधिकारी

बलरामपुर| स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण की प्रगति समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश ने अपर सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा की शतप्रतिशत बच्चो का टीकाकरण करवाये।टीकाकरण में सहयोग न करने वाले प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश डीईओस व बीएसए को दिया।जिलाधिकारी ने एमआर टीकाकरण में सहयोग न करने वाले मदरसों की मान्यता पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया,इस टीके जे माध्यम से अनेक रोगों से बचा जा सकता है।जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चे का टीकाकरण के लिये विद्यालयों में अवश्य भेजे ये पूरी तरह सुरछित है।किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे।
बैठक के प्रारम्भ में अपर सीएमओ ने बताया कि जनपद में 6 माह से 15 वर्ष के आयु के8 लाख 21हजार 614 बच्चो को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।अब तक 2 लाख 68 हज़ार 628 बच्चो का टीकाकरण किया गया है जो कि लक्ष्य से बहुत पीछे है।अपर सीएमओ ने कहा कि कुछ विद्यालयों और मदरसों ने टीकाकरण में सहयोग नही किया जा रहा है।एम आर टीकाकरण पूरी तरह सुरछित है। बैठक में सीडीओ कृतिका ज्योत्स्ना,अपर सीएमओ जयंत कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनोजिया,बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद,जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह,यूनिसेफ की जिला समयनवयक शिखा श्रीवास्तव व सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर संदीप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *