Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम प्रधान फिरोज खान ने राहगीरों हेतु पटवाई सड़क

ग्राम प्रधान फिरोज खान ने राहगीरों हेतु पटवाई सड़क

सुरेश कुमार तिवारी

कहोबा चौराहा गोंडा। कोरोना जैसी महामारी के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो द्वारा गांव की सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसकी सराहना टीवी चैनल व समाचार पत्रों के माध्यम से की जा रही है। विकास खंड हलधरमऊ ग्राम पंचायत खिंदूरी से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फिरोज खान भी ग्रामीणों की समस्याओं की निदान हेतु काफी मेहनत करते दिखाई पड़ रहे हैं। बिन मौसम के बरसात हो जाने से मिट्टी वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या बन गई। जिससे आवागमन बाधित व राहगीरों को भारी दुश्वारियां होने लगी। पंडित पुरवा नहर से टेपरा गांव की तरफ जाने वाली सड़क जलमग्न हो गई। रास्ते मे कई जगह गढ्ढे होने से रास्ते पर चलना दूभर हो गया। 22 मई को इसी रास्ते पर गांव में बारात भी आनी थी। जिसकी जानकारी होते ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फिरोज खान व सहयोगियों द्वारा तत्काल उक्त सड़क पर रबिश डालकर पटाई शुरू का दी गई। लगभग पैंतीस ट्राली रबिश व मिट्टी डालकर सड़क को आवागमन हेतु सुगम बनाया गया। ग्रामवासियों ने प्रधान फिरोज खान के इस सामाजिक कार्य की जमकर सराहना की। इस अवसर पर दिलबहार खान, शोएब खान, अजहरुद्दीन खान, सहाबुद्दीन खान, अमजद खान, अफसार खान, सहित गांव के काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *