Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मोतीगंज थाने के 45 पुलिसकर्मियों की कोविन 19 सैम्पैलिग की गई- डाक्टर एस एन सिंह

मोतीगंज थाने के 45 पुलिसकर्मियों की कोविन 19 सैम्पैलिग की गई- डाक्टर एस एन सिंह

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर ।।गोण्डा।। मोतीगंज थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की कोविन 19 की सैम्पलिंग के लिए कैम्प लगाकर जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर के चकित्सा अधीक्षक डाक्टर एस एन सिंह ने बताया कि मोतीगंज थाने में कोविड 19 की सैम्पलिंग के लिए 45 पुलिसकर्मियों की जांच की गई है। की टीम ने एक दिवसीय कोविड 19 जांच के लिए एक कैम्प थाना मोतीगंज मे लगाया। काजीदेवर के अधीक्षक डाक्टर एस एन सिंह ने बताया कि जिसमे एंटीजन जांच व आरटीपीसी जांच दोनों प्रकार की जांचे शामिल है । जांच टीम के प्रभारी डाक्टर शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि एक दिवसीय नोजो फैरेन्जियल स्वैप सैम्पलिंग लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद रिपोर्ट आ जायेगी लोगों को कोरोना जांच के लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ जाए वे भी ना घबराए। ऐसे लोग केवल दिन मे 5 से 6 बार काढा का सेवन करे नीबू वाली काली चाय पिए विटामिन सी भरपूर मात्रा मे ले । चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एस एन सिंह ने बताया कि आज कुल 70 लोगों की सैम्पलिंग की गई है जिसमें कुल 45 मोतीगंज थाने के पुलिसकर्मी है।
डाक्टर शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि मोतीगंज थाने के पुलिस कर्मियों ने विना किसी हिचकिचाहट के कैम्प में आकर जांच करवाने के लिए आतुर दिखे।
जांच टीम मे कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर रूचि सिंह, वीरेन्द्र दूबे ,विवेक सिंह, सहित कई स्वास्थ कार्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *