Home > पूर्वी उ०प्र० > मोहर्रम के सातवीं पर हरबंशपुर मजार और अलीबाग मजार पर जा कर शबान अली ने अपने हाथों से लोगों को पिलाया पानी।जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण

मोहर्रम के सातवीं पर हरबंशपुर मजार और अलीबाग मजार पर जा कर शबान अली ने अपने हाथों से लोगों को पिलाया पानी।जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण

इकबाल खान
बलरामपुर।मोहर्रम के सातवीं पर पालिका अध्यक्ष किताबुनिशा और अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली द्वारा पूर्व निर्धारित मार्गो की साफ सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराया गया तथा निर्धारित समय से देर रात तक विद्युत ना रहने पर जल आपूर्ति जनरेटर द्वारा कराई गई सातवीं के जुलूस में पेयजल की आपूर्ति ना हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने नगर पालिका के सीमा के बाहर हरबसपुर पर लगने वाले मेले में नगर पालिका बैनर के तले प्याउ स्टाल की व्यवस्था की और अपने हाथों से दूर दराज से आने वाले जायरीनों को पानी पिलाया और मजार पर जा कर लोगो को सिन्नी(प्रसाद)बाटा।इसी क्रम में अलीबाग मजार पर नगर पालिका की तरफ से जगनेटर के माध्यम से पथ प्रकाश और स्वच्छ पेयजल हेतु स्टॉल लगाया गया और नगर पालिक अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने अपने हाथों से लोगों को पानी पिलाया और नगर पालिका अध्यक्ष किताबुनिशा के निर्देश पर मोहर्रम सातवीं पर अलीबाग जाने वाले रास्ते को सही कराया गया जिस से मजार पर जाने वाले जायरीनों को जुलूस ले जाने पर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली के साथ शफीक अहमद, दिलशाद अहमद उर्फ राजू, ख़लीलकुररहमान,माबूद अहमद, कलीम अहमद,गुड्डू मिश्रा,नुरुद्दीन उर्फ बब्लू,शोएब खान,तारिक़पठान,मद्दे,पहलवान,नबीउल्ला खा,करीमुल्ला ,मुजीब ,शेखू,मुबसिर रहमानी,मो0 रफीक,अफजाल खाँ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था भी काफ़ी ज़बरदस्त रही जगह जगह पर पुलिस के जवान और अफसरान मुस्तैद नज़र आए तो वहीं महिला सुरक्षा कर्मी भी मेले में आई महिलाओं की सेवा में लगी रहीं इसके अतिरिक्त यातयात के सभी ज़िम्मेदार भी अपना फ़र्ज़ बखूबी निभाते नज़र आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *