Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आजादी के 72वर्ष बाद भी संपर्क मार्ग न होने से पानी व कीचड़ आने जाने को विवश हैं दर्जनो ग्राम वासी

आजादी के 72वर्ष बाद भी संपर्क मार्ग न होने से पानी व कीचड़ आने जाने को विवश हैं दर्जनो ग्राम वासी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा (गोंडा) | विकास खंड छपिया के ग्राम पंचायत नरैचा के सैदनपुर(दुबे पुरवा) में आजादी के 72 वर्षों बाद भी संपर्क मार्ग न होने से पानी व कीचड़ में आने जाने को विवश दर्जनों ग्रामवासियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी मनकापुर,ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को संबोधित मांगपत्र खंड विकास अधिकारी छपिया के कार्यालय के बरिष्ठ लिपिक राजेश पांडेय को सौंपा। विकास खंड छपिया के ग्राम पंचायत नरैचा के सैदनपुर दुबे मजरे मे दो दर्जन से अधिक घर है। सोहिला चौराहा से नरैचा गांव होते हुये स्वामी नारायण छपिया मंदिर संपर्क मार्ग से उक्त मजरे की गांव से दूरी मात्र पांच सौ मीटर है।लेकिन उक्त सड़क से सैदनपुर मजरे तक अभी संपर्क मार्ग नही बन सका।गांव के सुरेश दुबे, सत्येंद्र दिवेदी, रोहित दुबे ,सतराम दुबे, डा दिनेशचंद्र द्विवेदी आदि ने बताया की मजरे को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिये मिट्टी की पटाई का कार्य ग्राम पंचायत से पूर्व में शुरू किया गया था। जिसे दूसरे मजरे के कुछ लोगों ने जबरन रोक दिया।जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी मनकापुर से की जा चुकी है। गांव के डा दिनेशचंद्र दुबे,रज्जू दूबे,मुन्ना द्विवेदी,कपिल द्विवेदी, सुरेशचंद्र द्विवेदी,सोनू द्विवेदी, तनिष्क द्विवेदी,संजय द्विवेदी,संदीप,गोलू,पंकज महेश,सुधीर,ज्ञानचंद,बब्बुने,मोतीलाल,बल्लु पासवान,शिवप्रसाद आदि ने गांव में संपर्क मार्ग बनवाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *