Home > पूर्वी उ०प्र० > बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के श्रावस्ती लोकसभा के संभावित प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा कुर्मी का बलरामपुर में जम कर हुआ स्वागत

बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के श्रावस्ती लोकसभा के संभावित प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा कुर्मी का बलरामपुर में जम कर हुआ स्वागत

इकबाल खान
बलरामपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के श्रावस्ती लोकसभा के संभावित प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा कुर्मी बलरामपुर पथिक होटल में पहुंचकर सपा और बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की चौधरी राम शिरोमणि वर्मा कुर्मी के बलरामपुर पहुंचते ही जनपद के समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर जमकर स्वागत किया। चौधरी राम शिरोमणि वर्मा कुर्मी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मै अंबेडकर नगर में बहुजन समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष हूं। जब उनसे पूछा गया कि आप पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं तो उन्होंने कहा अभी ऐसा कुछ नहीं है पार्टी का जो निर्देश होगा आप लोग को बताया जाएगा अभी तो हम एक कार्यकर्ता हैं हमारा संगठन बहुजन समाजवादी पार्टी है और हमारे मंडल के इंचार्ज का निर्देश है कि हम सभी लोग बैठकर भाईचारा और चुनाव की रणनीति तय करें लोग जानते हैं कि गठबंधन हो गया है और समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी सपा और बसपा के छोटे और बड़े सभी नेता हमारे साथ हैं इससे पहले भी मै लाल जी वर्मा जी के साथ श्रावस्ती क्षेत्र में भ्रमण कर चुनाव प्रचार कर चुका हूं एक कार्यकर्ता के रूप में जो पार्टी निर्देश होगा उसका पालन होगा। मोदी सरकार के सवाल पर कहा कि जनता बीजेपी सरकार से जनता ऊब चुकी है बहुजन समाजवादी पार्टी की शासन आप लोगों ने देखा है बीजेपी सरकार को हटाने मे गठबंधन उसका विकल्प है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की एक कार्यकर्ता मीटिंग है टिकट के बारे में सवाल करने पर कहा कि या हमारे राष्ट्रीय नेता तय करेंगे जो राष्ट्रीय नेता का निर्देश होगा उसको समय आने पर आपको लोगो को बता दिया जाएगा। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल ,बसपा जिला अध्यक्ष राजा राम गौतम,बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबन अली सहित सैकड़ो की संख्या में बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *