Home > पूर्वी उ०प्र० > नवागत जिलाधिकारी का लगा चौपाल मधुबन

नवागत जिलाधिकारी का लगा चौपाल मधुबन

वीरेंद्र
मधुबन(मऊ) | मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा फूलपुर मे नवागत जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने अपना पहला गांव स्तर पर चौपाल लगाकर ग्राम सभा में विकास कार्यों का निरीक्षण एवं लोगों की समस्याओं का सामाधान भी किया। वहीं जो लोग अपने खर्च से अपना नीजी शौचालय बनाया है उन्हें फूलों का माला पहनाकर सम्मानित भी किए।प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के बारे मे लोगों को बताया गया।खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के किस्तों के बारे में पूछा गया जो सब सही पाया गया और जल्द से जल्द कार्य पुरा करने का निर्देश भी दिया गया। उसी मे एक मामला भूमि विवाद का ऐसा भी मिला जो अजीबो गरीब देखा गया मामला राजू शर्मा पुत्र श्री राम शर्मा और रामबचन गुप्ता पुत्र रामशीष गुप्ता के बीच हैं। रामबचन गुप्ता का आरोप है कि राजू शर्मा की पुस्तैनी मकान मेरे रक्बे मे हैं जो अवैध तरिका से राजू शर्मा द्वारा बनाया गया है।वहीं राजू शर्मा का कहना है कि मेरा मकान पुस्तैनी हैं जिसे कानून भी स्वीकार किया है।जिसका गांव के शिवशंकर गौड़, उमेश चन्द्र, सुनील कुमार, रमाशंकर, नीबू लाल, सोनू, लालबहादुर, रामकृत यादव, दशानन्द, जयकिशन, अविनाश यादव, जितेंद्र गुप्ता, राजेश, कन्नीलाल, विजय शंकर, देवनाथ श्याम नारायण, कन्हैयालाल पासवान आदि लोग बकायदा गवाही भी किए हैं। सब कुछ सुनने के बाद जिलाधिकारी ने मधुबन एसडीएम को सौंप दिए कि जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण किया जाये। और अन्त मे जिलाधिकारी द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर जिले के हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *