Home > पूर्वी उ०प्र० > वंचितों गरीबों शोषितों के मसीहा थे जननायक कर्पूरी ठाकुर -अखिलेश

वंचितों गरीबों शोषितों के मसीहा थे जननायक कर्पूरी ठाकुर -अखिलेश

माधौगढ़ । नगर पंचायत मे स्थित संजय कुमार याज्ञिक के आवास वार्ड नंबर 5 पटेल नगर में बिहार प्रदेश के पूर्व दो बार मुख्यमंत्री तीन बार सांसद अनेकों बार विधायक मंत्री सहित आदि पदों पर आसीन रहे जननायक जलनायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कोविड नियमों का पालन करते हुए बड़े धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में सविता समाज के सभी लोगों ने जननायक के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर तिलक वंदन कर उन्हें नमन किया। अध्यक्षता अर्जुन सिंह याज्ञिक ने करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने सदैव दलित पिछडे शोषित वंचित सहित सभी वर्गो के लिए कार्य किया । पूर्व रिटायर्ड अध्यापक प्रेम नारायण याज्ञिक ने कहा कि जननायक ने सभी समाज के बंचितों के लिए हमेशा कार्य किया है । एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार और संचालक ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल ने कहा कि आज़ के युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री के बताये गए रास्ते पर चलना चाहिए! कर्पूरी ने दबे-कुचले लोगों को आगे लाने का काम किया । जिन वर्गों को सम्मान नहीं था उनके सम्मान और हक की लड़ाई आपने तहे जीवन लडी आपने जो कहा वह कर दिखाया जो कि आज हम लोगों के लिए वह प्रेरणा श्रोत बन गये । उन्होंने कहा कि सविता समाज के लाल सभी वर्गों के दबे-कुचले लोगों को जागरूक करने का काम किया वहीं दलितों पिछड़ों की लड़ाई को बखूबी लड़ते हुए उन्हें हिस्सेदारी दिलाने का काम किया। वेद प्रकाश याज्ञिक ने कहा कि कर्पूरी जयंती पर सविता सेन समाज के सभी भाइयों से अपील करते हुए कहा की हम लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती इसलिए मनाते हैं कि उनसे हम सभी लोगो को एकजुट रहने की सीख लेनी चाहिये । जननायक कर्पूरी जी के पद चिन्हों पर चलने में हम सभी भलाई है । डॉ रामप्रकाश याज्ञिक ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचारों को सार्थक करने के लिए हम लोगों को एक जुटता में आने की बड़ी जरूरत है ।इस मौके पर एडवोकेट राजकुमार सविता शोभाराम याज्ञिक रामबाबू फौजी शिवदीप सविता उर्फ़ भुग्गे सविता शोभाराम हरचरण शिव कुमार याज्ञिक सुरेंद्र कुमार सविता गोपालदास आनंद नरेश अन्य लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *