Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मनकापुर चीनी मिल दतौली में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से गन्ना किसानों में खुशी की लहर

मनकापुर चीनी मिल दतौली में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से गन्ना किसानों में खुशी की लहर

मोतीगंज गोण्डा। शुक्रवार को बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई मनकापुर दतौली के प्रबंधन आचार्य पंडित विपिन चतुर्वेदी व अयोध्या से आए आचार्य रामोज
वत्स एवं अन्य पांच आचार्यों के साथ हवन पूजन व मंत्रोच्चार के बीच गन्ना पेराई सत्र 2019-20 का शुभारंभ यजमान प्रवीण गुप्ता अधिशासी अध्यक्ष द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक उमेश कुमार सिंह बिसेन, अपर महाप्रबंधक मुकेश झुनझुनवाला, उप महाप्रबंधक पी०पी०श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक एस० बी० सिंह, मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार,मुख्य गन्ना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह राठौर,आलोक सिंह,तथा जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी रमाकांत वर्मा, डायरेक्टर आज्ञाराम वर्मा, दतौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सी० के० पाठक क्षेत्र के प्रतिष्ठित कृषक रामबहाल सिंह,राजकुमार सिंह आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ में हिस्सा लिया। ग्राम तेलिया रतनपुर के दयाराम पुत्र हरिद्वार ने बैलगाड़ी से गन्ना लाकर पेराई सत्र का शुभारंभ कराया ।इस मौके पर मिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण क्षेत्र के गणमान्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *