Home > पूर्वी उ०प्र० > मजदूरों का पंजीकरण कराने के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया

मजदूरों का पंजीकरण कराने के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया

विवेक जायसवाल
बलिया | शिक्षा क्षेत्र दुबहर अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय जमुआ में शुक्रवार को श्रम विभाग की ओर से मजदूरों का पंजीकरण कराने के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में श्रम विभाग के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन (टीआरपी) केके राय ने मजदूरों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। केके राय ने कहा कि प्रत्येक मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में करा लें। श्रमिक कार्ड होने से दो बेटियो की शुभ शक्ति योजना अंतर्गत पचपन हजार रुपये की सहायता राशि एवं दुर्घटना होने पर तीस हजार से पांच लाख रुपये की सहायता राशि तथा कक्षा छह से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है। राय ने कहा कि श्रमिक कार्ड को 18 वर्ष से 55 वर्ष तक का कोई भी पुरुष या महिला कार्ड बनवा सकते है।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्नेहलता सिंह, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *