Home > पूर्वी उ०प्र० > अपूर्ण पड़े शौचालयों के खिलाफ लाभा

अपूर्ण पड़े शौचालयों के खिलाफ लाभा

मऊ । जनपद मुख्यालय सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जितने भी शौचालय का निर्माण एवं फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये। जिन विकास खण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शौचालय नही बने है। फोटो अपलोडिंग नही कराया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये अन्यथा जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सराॅयशादी में अधिक फोटो अपलोडिंग के कार्य बाकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को अपनी योजनाओं को कड़ाई से लागू करायें सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों द्वारा मरीजो को बाहर से दवा न लिखने तथा सभी दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को इमरजेन्सी में भी चिकित्सकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये। इसी क्रम में जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्याें में लापवाही की जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनकी सेवा समाप्ति के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये एवं लापरवाह चिकित्सकों को चार्जशीट जारी कर शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेमड़ाड, रानीपुर एवं मझवारा के अधुरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *