Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में मनमानी विद्युत कटौती से उपभोक्ता बेहद त्रस्त, आक्रोशित।

तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में मनमानी विद्युत कटौती से उपभोक्ता बेहद त्रस्त, आक्रोशित।

अवध की आवाज ब्यूरो चीफ
गोंडा। गर्मी व बारिश के मिले जुले मौसम में रात्रि में लगातार कई घंटों अनियमित विद्युत कटौती होने से शासन के दावे हवा हवाई। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी व बारिश के मिले जुले मौसम में काफी दिनों से रात्रि एवं दिन में की जा रही लगातार कई घंटों की अनियमित मनमानी विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी त्रस्त हैं जिनमें भारी आक्रोश देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार तहसील मुख्यालय अन्तर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में बमुश्किल 6 से 7 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। रोस्टर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है,आपातकालीन कटौती बार-बार होती हैं। उपभोक्ता उमस और गर्मी से परेशान होकर कटौती का दंश झेल रहे है। विद्युत विभाग की मानें तो सरयू घाघरा के बीच लगे विद्युत टावर बहने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है।उक्त समस्या के संबंध में तहसील क्षेत्र के ग्राम सोनवार सहित तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के काफी संख्या में उपभोक्ताओं राहुल पाण्डेय, अंकित पाण्डेय ,लालबाबू पाण्डेय, बड़कऊ ,जोगिंदर कुमार ,माधव राज, दिनेश पाल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, फूलचंद पाल, पारसनाथ पाल ,राजेश कुमार विश्वकर्मा , शिवम पाल जगदीश सोनी राम कुमार सोनी सूर्य प्रकाश पाङे ने बताया कि दिन में तो लगातार विद्युत कटौती होती ही है लेकिन रात में भी अचानक कई घंटों लगातार अनियमित विद्युत कटौती से नींद में भी खलल पड़ जाती है। यही नहीं 20 मिनट की सप्लाई पर घंटों विद्युत सप्लाई बाधित रहती है। कुल मिलाकर 4 से 5 घंटे ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।जिससे तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में मनमानी विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं के बेहद त्रस्त होने के साथ ही भारी आक्रोश है। वहीं शासन के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *