Home > अपराध समाचार > मऊ पुलिस को मिली अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी दस लाख का अवैध शराब बरामद

मऊ पुलिस को मिली अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी दस लाख का अवैध शराब बरामद

विरेन्द्र प्रजापति
मऊ । एक बात तो साफ है कि देश का कोई भी त्योहार, जश्न आदि देश का हर विभाग अपने-अपने तरीक़े से मनाने की तैयारियां करता है। पहली जनवरी 2019 दिन मंगलवार, सभी लोग अपने-अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक कर 2019 वर्ष पुरे वर्ष मंगलमय रहने के लिए सोच रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मऊ पुलिस और अवैध शराब तस्वीरों के बीच भिडंत हो गई। हुये भिडंत में जंग पुलिस ने जीति हार अवैध शराब तस्वीरों की हुई। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मुहम्मदाबाद गोहाना व अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय मऊ ने अपने मय हमराहियों के साथ पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर कोइरियापार से 02 शातिर शराब तस्करों मोहन पुत्र मौजी राम व सुनील चौहान पुत्र बालचन्द चौहान निवासीगण कोइरियापार थाना मुहम्मदाबाद मऊ के कब्जे से 252 पेटी शराब, एक ड्रम टेम्प्रेटेड स्प्रीट (200 लीटर), पाउच व अपमिश्रित उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कब्जे से अवैध शराब बरामद शराब की किमत लगभग दस लाख रुपये बताया गया। जिन्हें पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जिसमें अवैध शराब तस्वीरों का नववर्ष की शूरूआत खटाई में मिल गई। 2019 वर्ष को अमंगल हो कहते हुए सलाखों के पीछे चलें गये।
जिसमें उ0नि0 सेनापति सिंह, हे0का0 ज्ञानचन्द मौर्या, आरक्षी अवधेश सिंह, सर्वेश यादव, महेश कुमार स्वाट टीम द्धितीय। उ0नि0 रामसजन नागर, उ0नि0 बेचू प्रसाद, हे0का0 अक्षय यादव, मनिराम, आरक्षी रणजीत यादव, लायक हुसैन थाना मुहम्मदाबाद पुलिकर्मी सम्मिलित रहे।
उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *