Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विधायक गौरा ने वृक्षारोपण कर बाटे ड्रेस व् बैग।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विधायक गौरा ने वृक्षारोपण कर बाटे ड्रेस व् बैग।

मोहम्मद खालिद
खोड़ारे गोंडा : शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वा प्रथमिक विद्यालय फ़तेहपुर छात्रों को ड्रेस तथा नव प्रवेशी बच्चों को बैग वितरण व वृक्षारोपण मुख्य अथिति गौरा विधायक प्रभात वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ।इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित अभिभावकों से अपील किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जरूर भेजे।जिससे वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर एक जिम्मेदार नागरिक बन समाज और देश को दिशा प्रदान कर सके।उन्होने सरकार की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए भोजन,ड्रेस, बैग,जूता मोजा,स्वेटर, पुस्तकें व अन्य सुविधाऐं प्रदान करती है।जिससे आर्थिक रूप से तंग बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सके और शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करे । इसी क्रम में आए हुए मुख्यतिथियो का बच्चों द्वारा स्वागत गीत सरस्वती गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो श्रोताओ का मनमोह लिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपील किया कि शिक्षा से ही विकास, और सामाजिक व्यवस्था संभव है। शिक्षा लक्ष्य निर्धारित करके हासिल करें।खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम को संचालन ए बी आर सी सी राम बिलास वर्मा ने किया  ने इस मौके पर विमलेश सिंह काज़ी सिकंदरुदीन सावित्री देवी के के यादव सतीश कुमार शिक्षा नेता सूर्य कुँवर वर्मा अनिल ,आज्ञाराम ,सूंदर लाल ,राम बाबू ,काज़ी मंजूर बन दरोगा अमरीश चौधरी आदि सहित छात्र छात्राए मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *