Home > पूर्वी उ०प्र० > मंत्रोच्चार साथ खोला गया मां दुर्गा का पट

मंत्रोच्चार साथ खोला गया मां दुर्गा का पट

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

बलिया | जनपद की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा कमेटी श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं सेवा संस्थान जमुना पाठशाला हॉस्पिटल रोड जगदीशपुर बलिया में सोमवार को षष्ठी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की पट खोला गया। इसके साथ ही मां के जयकारों से पूरा पूजा पंडाल गूंज उठा! बंगाल से आए हुए ढाल आकर्षण का केंद्र रहा। जिसकी धोनी पंडाल की शोभा बढ़ा रहा था बंगाल से ही आए हुए बंगाली ब्राह्मणों श्री सपन भट्टाचार्य के चार तत्व में विल्व वृक्ष का बोधन पूजन के साथ मां दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना किया गया। संस्था के सचिव तापस मजूमदार ने बताया कि बंगाली दुर्गा पूजा सेवा संस्थान की पूजा वर्ष 1948 से अनवरत पूरे धूमधाम से मनाया जाता हैं। सतमी अष्टमी एवं नवमी तिथि को सुबह एवं शाम को मां की आरती संपन्न होगी। सुबह में प्रत्येक दिन मां की पुष्पांजलि होगी साया काल पंडाल में आरती प्रतियोगिता के साथ ही अन्य भी प्रतियोगिता एवं संस्कृति कार्यक्रम संपन्न होगें । इसके साथी पूजन कमेटी के स्वागत कांची बंगाली समाज की कनक चटर्जी ने पूरे जनपद वासियों को नवरात्रि की तरफ से शुभकामनाएं दी । इस मौके पर कुमारेस मित्रा ,अशोक बसाक अभिजीत बागची, प्रतीक सेन, प्रवीण सेन, सूजय सेन, देवाशीष, सभासद उमेश कुमार, सोनी,मुन्ना, चन्दन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *