Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गौराचौकी निवासी छात्र नवनीत मित्तल ने मुख्यमंत्री से पुरस्कार ग्रहण कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया

गौराचौकी निवासी छात्र नवनीत मित्तल ने मुख्यमंत्री से पुरस्कार ग्रहण कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया

सांसद सहित क्षेत्रवासियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। गौराचौकी निवासी छात्र नवनीत मित्तल ने पर्यावरण विषय पर अपना हुनर दिखाकर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर पिता शिवकुमार मित्तल सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया।विदित हो कि राजधानी लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का 100वाँ स्थापना दिवस मनाया गया था। जिसमें राज्य के सभी अग्रणी विद्यालयों ने भाग लिया था।ऊनमे लखनऊ पब्लिक कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र नवनीत मित्तल को पर्यावरण व नुक्कड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।नाटक के माध्यम से प्रतिभागी दिव्यांशु झा,सैयद हुसैन,खुशी मिश्रा,अवनीष यादव,शांभवी तोमर,वैभव यादव,यश यादव आदि छात्रों ने समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।मेधावी छात्र नवनीत मित्तल ने बताया कि जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक उपभोग व तीव्र दोहन हो रहा है। जिसका परिणाम मानव जाति और उत्तरजीविता के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है।प्रतिभावान छात्र नवनीत मित्तल के पिता व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल एवं श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत गौरा चौकी के डायरेक्टर एस के मित्तल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नवनीत के सिविल सर्विसेज परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक सेवा के लक्ष्य के बारे में बताया। इस अवसर पर गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया,पूर्व जिला जज लालता प्रसाद पांडेय,गौरा विधायक प्रभात वर्मा,रिंकू कमलापुरी, एकता मित्तल सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया तथा मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *