Home > पूर्वी उ०प्र० > आईटीआई में आयोजित रोजगार मेला में 102 का सलेक्शन

आईटीआई में आयोजित रोजगार मेला में 102 का सलेक्शन

विवेक जयसवाल
बलिया | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेला में 102 बेरोजगारों को रोजगार मिला। राजस्थान की श्रीराम पिस्टन एवं रिंग्स लिमिटेड कम्पनी ने अभ्यर्थियों की योग्यता व गुणवत्ता के अनुसार इनका चयन किया। कम्पनी के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार देने के साथ डिप्लोमा भी कराया जाएगा। सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस मेले में कुल 256 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें कुछ की उम्र ज्यादा थी तो कई कम्पनी के मानक पर खरे नहीं उतरे। कम्पनी से आए अधिकारी ने इनमें 102 अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया। इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जिले के बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाए, यही प्रयास है। इसी उद्देश्य से लगातार कम्पनियों से सम्पर्क कर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर आईटीआई प्रधानाचार्य नसीमुद्दीन, बृजेश तिवारी, प्रदीप मिश्र, अशोक यादव, संजय यादव, पन्नालाल गुप्ता, निरंजनदत्त तिवारी, परमानंद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *