Home > पूर्वी उ०प्र० > डकैती की घटना में फरार युवक गिरफ्तार

डकैती की घटना में फरार युवक गिरफ्तार

विवेक जयसवाल
बलिया | 29 दिसंबर को ट्रेन नंबर 15160 सारनाथ एक्सप्रेस में रात में रेलवे स्टेशन रेवती के पूर्वी आउटर के पास चेन पुलिंग कर 6 से 7 अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस बोगी नंबर एस 10*11 व सामान्य कोच के एक डिब्बे में यात्रियों को तमंचा दिखाकर व पंच से घायल कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था ।इस संबंध में जीआरपी बलिया पर मुकदमा संख्या 66/018 धारा 395 आईपीसी पंजीकृत किया गया। इस महत्वपूर्ण घटना को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर पुष्पांजलि द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी रेलवे गोरखपुर श्रीप्रकाश राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोरखपुर प्रभारी निरीक्षक बस्ती थाना अध्यक्ष जीआरपी आनंद नगर थानाध्यक्ष जीआरपी गाजीपुर चौकी प्रभारी पडरौना एवं सर्विलांस टीम को अलग अलग टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक बलिया रामकृष्ण मिश्र के सहयोग में घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। उपरोक्त घटना में शामिल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया। इस घटना से संबंधित फरार अभियुक्त आशीष उपाध्याय पुत्र जगदेव उपाध्याय कस्बा रेवती थाना निवासी बलिया प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बलिया द्वारा अपने थाने की टीम के सहयोग से 10 जनवरी को माल गोदाम रेलवे स्टेशन बलिया से गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त के संबंधित से लूटे गए नगद 1500 बरामद किया गया ।घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है । गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्यों में एसएसओ रामकृष्ण मिश्र प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बलिया उप निरीक्षक सुभाष यादव थाना जीआरपी बलिया उपनिरीक्षक शिवचंद्र यादव थाना जीआरपी बलिया कांस्टेबल इंद्रदेव यादव थाना जीआरपी बलिया कांस्टेबल राम सुरेश यादव कांस्टेबल मोहम्मद आमिर कांस्टेबल हरेंद्र यादव कांस्टेबल दिन कांस्टेबल कांस्टेबल रमेश चंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *