Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अखिल भारतीय किसान सभा व अन्य जनसंगठनो ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा व अन्य जनसंगठनो ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- अखिल भारतीय किसान सभा के 9 अगस्त जेल भरो आंदोलन के आवाह्न पर उप्र किसान सभा गोंडा व अन्य जनसंगठनो ने गांधी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर 150 की संख्या मे गिरफ्तारी दी।आन्दोलनकारियों को कुछ देर जिला कलेक्ट्रेट मे गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया। इस अवसर पर किसान सभा ने राष्ट्रपति महोदय को किसानों की समस्याओं से सम्बंधित 9 सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।


अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा व सीआईटीयू से सम्बद्ध मजदूर संगठनों ने गांधी पार्क मे एकत्र होकर एक धरना किया।धरने की अध्यक्षता किसान सभा के अमृतलाल संचालन कामरेड मोहर्रम अली ने किया।धरने को सम्बोधित करते हुये माकपा के जिला सचिव राजीव कुमार ने कहा की वर्तमान मे चल रही केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसान बिरोधी सरकार है।सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कौशलेन्द्र पांडेय ने कहा की सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते देश का मजदूर किसान, छात्र नौजवान व मध्यम वर्ग परेशान है।जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव खगेन्द्र जनवादी ने कहा की सरकार नौजवानों को रोजगार देने के वायदे से मुकर रही है।आज देश मे पढे लिखे बेरोजगार नौजवानों की संख्या दिनो दिन बढती जा रही है।गांधी पार्क मे बिरोध प्रदर्शन के बाद जनसंगठनो ने जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली तथा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी दी।इस मौके किसान सभा के तत्वावधान मे फसल की लागत का ढेड गुना दाम दिये जाने, आवारा पशुओं से किसानों के फसलों की रक्षा किये जाने, किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ किये जाने, फसल बीमा योजना लागू करने,किसानों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने,जबरन भूमि अधिग्रहण बंद किये जाने सहित अन्य मांगे शामिल है ।

आन्दोलन को को जनौस के जिलाध्यक्ष कामरेड कृष्ण नारायण वर्मा,जगदम्बा श्रीवास्तव,कामरेड जमाल, अब्दुल गनी,आशीष सिंह, आकाश जनवादी, सोनपता,सावित्री, दुर्गा पटेल, सद्दाम, सुनील गौङ,रामभवन,राजेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *