Home > पूर्वी उ०प्र० > किसानों के बैंक खाते खुलवाए और के0वाई0सी0 भी अपडेट करवाये, व सभी जिला स्तरीय अधिकारी व बैंकर्स अपने लक्ष्य पूरा करे-सीडीओ

किसानों के बैंक खाते खुलवाए और के0वाई0सी0 भी अपडेट करवाये, व सभी जिला स्तरीय अधिकारी व बैंकर्स अपने लक्ष्य पूरा करे-सीडीओ

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर। जिला स्तरीय सलाहकार समिति(डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले बैठक में की गई कार्यवाही की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी एक्सन प्लान बनाकर कार्य करें, अपने-अपने टारगेट को 100 प्रतिशत पूर्ण करें। किसानों के खाते 100 प्रतिशत खुलवाएं और उनका आधार कार्ड नम्बर बैंक खाते से लिंक कराकर के0वाई0सी0 अपडेट कराये। साथ ही जिन किसानों के आधार सीडिंग नहीं हुआ है उनका अतिशीघ्र आधार सीडिंग कराये। किसानों का बैंक लोन, के0सी0सी0 लोन 100 प्रतिशत पास कराये। जिन किसानों का के0सी0सी रिन्यूवल नहीं हुआ है उनका शतप्रतिशत कराये। किसानों का फसल बीमा शतप्रतिशत कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों द्वारा बकाया ऋण वसूली में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि समस्त संबन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य को पूर्ण कर फीडबैक रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार करते हुये निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
अग्रणी जिला प्रबन्धक डाॅ0 एन0आर0 विश्नोई ने समीक्षा के दौरान बताया कि जो भी बैंक फसल ऋण योजना के तहत किसानों का के0सी0सी0 लोन पास करेंगें, वे फसल बीमा अवश्य करेंगें। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में विभिन्न बैंकों द्वारा 40405 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है जिसमें फसल बीमा योजना खरीफ-2018 में बैंक द्वारा भेजी गई किसानो की संख्या 14748 है। जिसमें 10779555.00 लाख रुपये का बीमा व रबी के लिए किसानो की संख्या 10604 के सापेक्ष 5662651.11 लाख रुपये प्रीमियम बीमा किया गया है।
समीक्षा बैठक में 25 विन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 व 2019-20, किसान क्रेडिट कार्ड/फसल बीमा, पशुपालन, बकरी पालन, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, गृह ऋण व शिक्षा ऋण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैंक क्रेडिट लिंकेज, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनपद में बैंक शाखाओं के विस्तार व 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में एलडीएम डा0 एन0 आर0 विश्नोई, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बलरामपुर अरुण कुमार, सहायक आर0बी0आई0 ऐजीएम, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, अल्पबचत अधिकारी राम प्रसाद, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर प्रसाद व अन्य संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *