Home > पूर्वी उ०प्र० > बभनी में अज्ञात बुखार से मरने का सिलसिला जारी

बभनी में अज्ञात बुखार से मरने का सिलसिला जारी

बभनी के करमहल टोला में एक महिला समेत तीन की मौत
विष्णु गुप्ता
बभनी;-बभनी में अज्ञात बुखार से मरने का सिलसिला जारी है।जहाँ खोतोमहुआ व जौराही में पांच लोगों के मरने के बाद डक्टरों के लगातार कैम्प करने से स्थिति नियंत्रण मे आयी ही थी कि जौराही से सटे बभनी के करमहल टोला मे बीते बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को राजबली पुत्र शिवशंकर60वर्ष, सुनीता पत्नी अमर सिंह22वर्ष व सोनू पुत्र मदन12वर्षको अज्ञात बुखार से मौत हो गयी।इन तीनों को दो दिन से बुखार आ रहा था।वहीं पास के झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराये थे लेकिन बुखार नहीं छोड़ा।परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मृत्यु हो गयी।वहीं मौके पर पहुंचे मुख्यचिकित्साधिकारी एस पी सिंह ने जौराही, व सतबहनी गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।उनके मुताबिक लोगों में जागरूकता का भारी अभाव है।अभी भी लोग टोना टोटका में जयादा भरोसा करते हैं तथा अगर दवा भी कराते हैं तो पूरा खुराक दवा नहीं लेते व साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं देते इसी वजह से बिमारी गम्भीर हो जाती है।मैंने सीएचसी के सभी डाँक्टरों को आवश्यक निर्देश दे दिए है।लोगों द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर उपचार किया जा रहा है।स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *