Home > अपराध समाचार > कांग्रेसी नेता पर जानलेवा हमला, देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर नेता ने दर्ज कराया था आरोपियों पर मुकदमा

कांग्रेसी नेता पर जानलेवा हमला, देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर नेता ने दर्ज कराया था आरोपियों पर मुकदमा

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा। नवरात्र के दौरान देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवा कांग्रेसी नेता ने कुछ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिस पर गुस्साऐ लोगों ने आज खोड़ारे चौराहे पर अकेला पाकर कांग्रेसी नेता को जान से मारने की कोशिश की। नेता ने खोड़ारे पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। खोड़ारे थाना क्षेत्रअंतर्गत नरहरपुर निवासी अभिषेक तिवारी ने खोडारे पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि मैं थाना अध्यक्ष की विदाई में उनसे मिलने आया था। मिलकर कुछ लोगों के साथ चाय पीने हेतु चौराहे पर जा रहा था कि पहले से ही घात लगाए बैठे धनीराम पटेल सोनू आदि ने लाठी डंडे के बल पर मुझे रास्ते में रोक लिया और मारने पीटने लगे। मेरे द्वारा अपनी मोटरसाइकिल छोड़ खोड़ारे बाजार की तरफ भगा तो सभी लोग फरसा एवं धारदार हथियार सहित मुझे मारने के लिए हमला बोल दिया । शोर मचाकर दौड़ते देख बाजार के लोग इकट्ठा हो गए तो मेरी जान बच सकी। अभिषेक तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व में धनीराम पटेल सहित कुछ लोगों पर नवरात्र के दौरान देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण उन पर मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह लोग मेरे ऊपर सुलह करने का दबाव बना रहे थे सुलह ना होने पर अकेला पाकर आज इन लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया और जाते वक्त मुझे जान से मारने की धमकी भी दिया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 323,504, 506 का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *