Home > पूर्वी उ०प्र० > टी0टी0एफ लीडरशिप और मोटिवेशनल ट्रेनिंग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन

टी0टी0एफ लीडरशिप और मोटिवेशनल ट्रेनिंग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन


रिपोर्टर सवांदाता
बलरामपुर–भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद बलरामपुर में टी0टी0एफ लीडरशिप और मोटिवेशनल ट्रेनिंग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करे, और मास्टर ट्रेनर द्वारा बतायी गयी बातो को ध्यानपूर्वक सुने, सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण के महत्व को प्राथिमिकता दे। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरते।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्रीमती हरिनीत कौर ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन लीडरशिप और मोटिवेशन के बारे में अधिकारियो/कर्मचारियो को डिस्पले बोर्ड द्वारा विस्तार से जानकारी दी ।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार शुक्ल, अपर एसडीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार उतरौला नरेन्द्र राम, प्रभारी तहसीलदार तुलसीपुर कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार बलरामपुर प्रहलाद श्रीवास्तव, खण्ड विकास उतरौला बलराम कुॅवर श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता नि0ख0लो0नि0 विभाग शैलेश कुमार ठाकुर, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर प्रतीक नरेश,एआरओ राजेश कुमार सिंह, एडीओ मोहीद अहमद, वरिष्ठ सहायक मुन्नालाल, शिवशंकर तिवारी, व अन्य अधिकारी/कर्मचरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *