Home > अवध क्षेत्र > किसानों की आय दुगनी कर रहे आवारा पशु

किसानों की आय दुगनी कर रहे आवारा पशु

सिधौली (सीतापुर)।सिधौली विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्रामों में अधिकांश आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद करने में जुटे हुए हैं जहां एक तरफ योगी सरकार पशुओं के लिए हर ग्राम सभा में पशुबाड़ा निर्माण के लिए लाखों का बजट देकर निर्माण कार्य कराए जाने के लिए पशुपालक ग्रामीणों को प्रेरित करती है, जिससे कि पशुओं का इधर उधर का आना जाना खत्म हो और वह किसी भी तरह किसान का नुकसान न कर सकें वहीं दूसरी तरफ पशु किसानों की रबी की फसल एकजुट होकर बर्बाद कर किसानों की परेशानी का सबब बने हुए है और उनके फसल की बर्बादी कर रहे हैं जबकि हर ग्राम सभा में पशुओं की देख रेख के लिए ग्रामसभा पर पशुबाड़ा निर्माण कराया गया है और कराया जा रहा है । वहीँ दूसरी तरफ बड़े किसान अपने खेत के चारों ओर कटीले तारों का प्रयोग कर पशुओं को खेत में जाने से रोक लेते हैं जिससे कि उनकी फसल बर्बाद न हो। वहीं पर छोटे किसान बेचारे अपनी खेत की जुताई बुवाई को लेकर चिंतित रहते हैं क्योंकि उनके पास सीमित साधन व बजट होने के कारण वह अपने खेत के चारों तरफ कटीले तार न लगवाकर जानवरों के रोकने का प्रबन्ध नहीं कर पाते है,जिससे कि फसल बच सके । कुल मिलाकर फसल केवल गरीब किसानों की ही बर्बाद होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *