Home > पूर्वी उ०प्र० > कचिया शराब के अभियान में कई थाने को मिली काम्याबी

कचिया शराब के अभियान में कई थाने को मिली काम्याबी

थाना दोहरीघाट में 155 लीटर अपमिश्रित शराब, मिलावटी सामग्री व एक मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ-थाना दोहरीघाट में आज दिनांक 12.11.18 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर से रामलखन राजभर पुत्र अमीचन्द्र राजभर निवासी करौदी नारायनपुर थाना मधुबन मऊ के कब्जे से 155 लीटर अपमिश्रित शराब, मिलावटी सामग्री (नौसादर 08 किग्रा, यूरिया 06 किग्रा, फिटकरी 05 किग्रा, नमक 06 किग्रा) व एक मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर (यूपी 53 जीएल 4273) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 310/18 धारा 272,273 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ-थाना मधुबन में दिनांक 11.10.18 को आरक्षी धीरेन्द्र सिंह देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बवलापुल से राजकेश्वर पुत्र मनमोहन निवासी केसडाढ़ थाना लोहरदगा झारखण्ड के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 361/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ-थाना रानीपुर में आज दिनांक 12.11.18 को उप निरीक्षक अशोक यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दरौरा से मु0अ0सं0 09/98 धारा 3(1) यू0पी गैगेस्टर एक्ट में वारण्टी अभियुक्त लालजी पुत्र नरेश निवासी दरौरा थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *