Home > पूर्वी उ०प्र० > ब्लॉक प्रमुख रतनपुरा अपनी कुर्सी बचाने में हुए कामयाब रतनपुरा

ब्लॉक प्रमुख रतनपुरा अपनी कुर्सी बचाने में हुए कामयाब रतनपुरा

रतनपुरा(मऊ)- क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार धुसिया अपनी कुर्सी कायम रखने में सफल हो गए। उनके विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में औंधे मुंह गिर गया। प्रस्ताव के पक्ष में अपना वोट देने के लिए 92 में से महज 36 सदस्य ही पहुंच सके। शेष 56 सदस्यों ने स्वयं को पूरी प्रक्रिया से अलग रखा। इसलिए पर्याप्त संख्या बल न होने के कारण प्रस्ताव पर चर्चा तक न हो सकी। प्रस्ताव के गिरते ही प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
प्रस्ताव पर शक्ति परीक्षण की तिथि निर्धारित होने के नाते सोमवार की सुबह से ही क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। ब्लाक मुख्यालय के सभाकक्ष में उपजिलाधिकारी सदर अंकुर लाथर की देखरेख में अविश्वास प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव के गिरने की खबर हाल के बाहर आई, प्रमुख समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। वे मिठाइयां बांटने लगे तथा ¨जदाबाद के नारे लगाने लगे। स्थानीय विकास खंड में कुल 93 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इनमें एक सदस्य सरकारी सेवा में आने के कारण त्याग पत्र दे चुका है। वर्तमान में कुल 92 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही हैं। उनमें से मात्र 36 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध सभा कक्ष में पहुंचे थे, जबकि प्रमुख समर्थक 56 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले शक्ति परीक्षण प्रक्रिया से अपने को अलग रखा। इस प्रकार महज 36 सदस्यों की उपस्थिति के चलते ही पर्याप्त संख्या बल के अभाव में बैठक के लिए निर्धारित कोरम पूरा नहीं हो सका। इसके चलते कार्रवाई स्थगित कर दी गई। इस सबंध में उपजिलाधिकारी अंकुर लाथर ने बताया कि मात्र 36 सदस्यों की संख्या के चलते अविश्वास लाने में फेल हुए विरोधी दल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *