Home > पूर्वी उ०प्र० > जाली नोटों के साथ चार अंतरप्रांतीय तस्कर लगें पुलिस के हाथ मऊ

जाली नोटों के साथ चार अंतरप्रांतीय तस्कर लगें पुलिस के हाथ मऊ

विरेन्द्र प्रजापति मऊ | जनपदीय पुलिस ने रविवार की तड़के मुखबिर खास की सूचना पर जाली नोटों के साथ चार अंतरप्रांतीय तस्करों को जाली नोटों के साथ रेलवे स्टेशन के पास से धरदबोचा। स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगीं जब अपराध व अपराधियों के रोकथाम के लिए रविवार की सुबह गस्त कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग चार पहिया वाहन से जाली नोटों के साथ खड़े हैं जो नोटों की हेराफेरी डबल-टेबल का काम करते हैं। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर दोनों टीमों के पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट आफिस के पास पहुंचे कि पुलिस की गाड़ी देख एक चार पहिया वाहन धीरे-धीरे निकलने की तैयारी कर रहा था कि पुलिस वाले तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की जामातलाशी लिया गया तो इनके पास से चोरी की चार पहिया सफारी वाहन, 04 लाख 58 हजार नकली जाली नोट व 10 लाख 60 हजार रुपये भारतीय बच्चों का बैंक वाली नोट बरामद हुआ। पकड़े गए तस्करों की पहचान शशीकांत कुमार राम उर्फ पवन पुत्र बच्चा प्रसाद निवासी PAC कैम्प विछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, सन्नी सिंह पुत्र स्व.योगेन्द्र सिंह निवासी नरेन्द्रपुर थाना आन्दर जनपद सीवान बिहार, बलवंत सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह व रविन्द्र कुमार राय पुत्र जिउत राय निवासी गण बासोपट्टी थाना बनकटा जनपद देवरिया के रूप में हुआ। इस दौरान उपनिरीक्षक बी.के. सिंह स्वाट टीम मऊ, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, जवाहरलाल सरोज, उपनिरीक्षक शिवसागर यादव, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, अरविंद गुप्ता आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस कार्य से खुश होकर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *