Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी

शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। शनिवार को विकास खण्ड वजीरगंज में न्याय पंचायत नगवा मझारा मे संकुल स्तरीय शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ई पाठशाला के कुशल क्रियान्वयन व सरकार द्वारा दूरदर्शन रेडियो के माध्यम से जो शिक्षा दी जा रही है उसका लाभ हमारे नौनिहालों को समुचित मात्रा में मिले इसके लिए आप लोग कार्य विभाजन चक्र बनाकर अभिभावकों के माध्यम से उन्हें प्रेरित करें जिससे हमारे बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से अलग ना हो पाए और विद्यालय के सुंदरीकरण के लिए जो 14 बिंदु निर्धारित किए गए हैं उनका समुचित पालन सा समय कराने के साथ-साथ ई पाठशाला का अभिलेखीकरण भी करें जिससे निरीक्षण अनुश्रवण के दौरान आप लोगों की कार्य प्रगति का आकलन किया जा सके और जो भी सुधारात्मक पहलू हैं उनका चिंतन कर उन पर सुधारात्मक कार्य किया जा सके और विकासखंड को प्रेरक ब्लॉक के रूप में जनपद में स्तंभित किया जा सके। इस अवसर पर ए आर पी संजय कुमार व घनश्याम मौर्य ने ई पाठशाला के साथ-साथ ध्यानाकर्षण आधारशिला के कुशलतम प्रयोग के लिए विशेष तकनीक बताई तथा शैक्षणिक वातावरण के मजबूत क्रियान्वयन की ठोस रणजीत बनाने पर जोर दिया तथा डीसीएफ को भरने के साथ-साथ समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों के साथ साथ संकुल प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *