Home > पूर्वी उ०प्र० > झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत परिजनों ने जमकर काटा बवाल सिकंदरपुर

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत परिजनों ने जमकर काटा बवाल सिकंदरपुर

विवेक जायसवाल
सिकंदरपुर(बलिया)-स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालीपुर चट्टी के समीप रविवार की शाम झोलाछाप तथा कथित महिला चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी। जैसे ही जच्चे बच्चे की मौत हुई परिजन हंगामा करना शुरू कर दिए सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन तहरीर दिए तहरीर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी तुर्कवालिया निवासी मोहन वर्मा की पुत्री प्रियंका 24 वर्ष की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के डरारी गांव निवासी जय प्रकाश वर्मा से हुई थी। प्रियंका अपनी मायके में आई थी वह गर्भवती भी थी रविवार को दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर प्रियंका को किसी आशा बहू के द्वारा सिकंदरपुर स्थित जलालीपुर चट्टी के समीप झोलाछाप डॉक्टर मालती देवी के यहा ले जाया गया। जहां डिलीवरी कराते समय बच्चा फस गया आनन-फानन में चिकित्सक मालती देवी द्वारा जच्चे बच्चे को बस स्टेशन चौराहा के समीप दीप लोक अस्पताल में डॉक्टर रश्मि राय के यहां ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जच्चे बच्चे की मौत हो गई परिजन जच्चे बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को लेकर जलालीपुर स्थित झोलाछाप चिकित्सक के यहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिए | जैसे सूचना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह को मिली घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया।वही झोलाछाप डॉक्टर अपने आवास पर ताला बंद कर फरार हो चुकी थी। ज्ञात हो कि अभी कुछ माह पहले ही बस स्टेशन चौराहा स्थित झोलाछाप अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बच्ची पैदा हुई थी | इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी | जिसके बाद उस समय बच्ची के परिजनों ने काफी हंगामा किया पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम तो करा दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी तब तक दूसरी जच्चे बच्चे की मौत की घटना ने इलाकाई लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में यह धंधा सिकन्दरपुर क्षेत्र में फल फूल रहा है समय रहते अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो इसी तरह जच्चे बच्चे की मौत होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *