Home > पूर्वी उ०प्र० > जरुरतमंदों में बंटा कम्बल खिला उठा चेहरा

जरुरतमंदों में बंटा कम्बल खिला उठा चेहरा

विवेक जायसवाल
बलिया कडाके की ठँड से गरीबों एवं असहायों के बचाव के लिए बांटा कम्बल हनुमानगढी मँदिर चोगडा के प्राँगण मे जरूरतमँदो के बीच क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं पत्रकार जयराम अनुरागी के नेतृत्व मे शासन से आये कम्बल का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जयराम अनुरागी ने कहा कि खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक तान कर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए सभी सक्षम लोगों को आगे बढ कर उनकी भरपूर मदद करनी चाहिए । केवल शाशन के भरोसे रहकर ही सभी जरूरतमँद लोगों की सेवा नहीं की जा सकती है । जब हम किसी के साथ अच्छा करेंगे,तभी कोई हमारे लिए भी अच्छा करेगा । इस भावना के साथ ही समाज के जरुरतमँद लोगों की सेवा कर उनके साथ खडे होकर उनका आत्मबल बढा सकते है ।
ज्ञात हो कि सडक के किनारे रहने वाले बाँसफोर एवं डोम समुदाय के लोगों की दयनीय स्थिति को देखते हुए समाजसेवी एवं पत्रकार जयराम अनुरागी ने शाशन से कम्बल की माँग किया था , जिसे शासन ने गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र के लेखपाल द्धय जितेंद्र राम एँव नन्दलाल सिंह के माध्यम से कम्बल भिजवाने का काम किया था । कम्बल पाने के बाद सडक के किनारे रहने वाले बाँसफोर / डोम समुदाय एवं अन्य कमजोर वर्गों के लोग बहुत ही खुश नजर आये , क्योंकि इन लोगों के जीवन मे पहली बार किसी के प्रयास से कडाके की इस ठँड मे कम्बल पाने का अवसर मिला है ।इस अवसर पर चोगडा क्षेत्र के लेखपाल जितेन्द्र राम , सवन क्षेत्र के लेखपाल नन्दलाल सिंह , राम केवल राम , राम बिलास सिंह , मारकँडेय चौरसिया , बाबू लाल गुप्ता , भरथ चौरसिया , श्याम बिहारी गुप्ता , सत्त्येन्द्र कुमार लाला , शिवकुमार यादव , अँकित गुप्ता , चन्दन पाँन्डेय आदि लोग़ उपस्थित रहे । अन्त मे कार्यक्रम के सँचालक पँकज महाजन गुप्ता ने इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले लेखपाल द्धय जितेंद्र राम , नन्दलाल सिंह सहित उप जिलाधिकारी रसडा के प्रति आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *