Home > पूर्वी उ०प्र० > जनप्रतिनिधि को आइना दिखाया वार्ड वासीयों ने

जनप्रतिनिधि को आइना दिखाया वार्ड वासीयों ने

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं.-9 के खीरीकोठा गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग पर अरसे से क्षतिग्रस्त नाली व खड़ंजा के चलते आवागमन में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीण सभासद से कई बार बनवाने की मांग की थी। मांग की अनसुनी से नाराज वार्ड वासीयों ने शनिवार को चंदा जुटाकर श्रमदान के जरिए बजबजाती नाली व क्षतिग्रस्त खड़ंजा को बनवाकर जहां जन प्रतिनिधियों को आईना दिखाया है, वहीं ग्रामीणों की राह को आसान कर दिया है। ग्रामीणों का श्रमदान से क्षतिग्रस्त नाली व खड़ंजा का कायाकल्प हो गया।नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 खीरीकोठा गांव में जाने वाला खड़ंजा मार्ग में लगभग 5 मीटर नाली व खड़ंजा अरसे से क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर सम्बंधित सभासद से लोगों ने बनवाने की मांग करते थक गए थे। मांग पूरी होते न देख ग्रामीम शनिवार को चंदा इकट्ठा कर श्रमदान के जरिए बदहाल नाली व क्षतिग्रस्त खड़ंजा को बनवाकर एक नेक काम कर दिया। वार्ड वासीयों की इस पहल से लोगों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से जहां छुटकारा मिला, वहीं जन प्रतिनिधियों को लोगों ने आईना दिखा दिया। कि कोई किसी का मोहताज नहीं है। ग्रामीणों की इस पहल को लोगों ने जमकर तारीफ किया। इसमें मुख्य रूप से बलवंत मल्ल, हरिमोहन मल्ल, रत्निल पाण्डेय, श्रीप्रकाश, पीयूष मल्ल सन्नी मियां, शोफियान, जितेंद्र मल्ल, राजेंद्र मल्ल, बशंबहादुर मल्ल आदि ने चन्दा देकर इस रास्ते का जीर्णोद्धार कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *