Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > चोरी किए गए 59 हजार रुपयों के साथ दो नफर अभियुक्त हुए गिरफ्तार

चोरी किए गए 59 हजार रुपयों के साथ दो नफर अभियुक्त हुए गिरफ्तार

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे की टीम द्वारा बीते सोमवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र के जगदीशपुर वृंदाबन नहर के पास से चोरी की घटना में शामिल दो नफर अभियुक्तों को प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ शाम 7.30 बजे गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से चोरी किए गए 59 हजार रूपये बरामद कर स्थानीय कोतवाली में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त गणों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय भेजा गया। आपको बता दें कि पूरा मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के तारीपरसोहिया बीरपुर सूबेदार गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी मोहम्मद इसराइल पुत्र सुभान द्वारा स्थानीय कोतवाली पर सूचना दिया गया कि मेरा भतीजा मोहम्मद जुबेर अपनी मां श्रीमती अनीशा पत्नी हलीम के साथ मोटरसाइकिल के जरिए इटियाथोक से 59 हजार रूपए लेकर गाड़ी की डिग्गी में रखकर 1:00 बजे के करीब अपने घर पहुंचा दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ी करके जैसे ही घर के अंदर गया और कुछ ही देर बाद वापस आया तो देखा मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर कुछ अज्ञात लोग डिग्गी में रखे पैसे को निकाल कर यूपी 43W-7698 सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से भाग गये। मिली सूचना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय कोतवाली में तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर उक्त घटना के खुलासे तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी किए गए रुपयों की बरामदगी के लिए स्वयं प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ मामले की कमान संभालते हुए क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कराई। पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता के परिणाम स्वरूप घटना घटित होने के 6 घंटे बाद ही घटना में शामिल अभियुक्त धनीराम पुत्र रामराज निवासी बैजू यूनियन पुरवा, राम बहादुर पुत्र राम प्रकाश निवासी वैश्य पुरवा मौजा ढेवरीकला थाना धानेपुर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत चोरी किए गए 59 हजार रूपए की बरामदगी कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *