Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जालसाजी कर दो बार में 31 हजार रूपये खाताधारक के खाते से निकला

जालसाजी कर दो बार में 31 हजार रूपये खाताधारक के खाते से निकला

मोहम्मद मैनुद्दीन
गोंडा:-एटीएम से जालसाजी कर दो बार में 31 हजार रूपये खाताधारक के खाते से निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। पटखौली गांव निवासी शबनम बानों ने एस बी आई के शाखा प्रबंधक ए के वर्मा को लिखित सूचना दी है कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक की मसकनवा शाखा में है।जिसका खाता संख्या 34254304983 है। पीड़िता का कहना है कि बीते 21 जुलाई को 5बजकर 30 मिनट और 31मिनट पर अचानक उसके मोबाइल नंबर पर पहली बार 30 हजार और दूसरी बार एक हजार पैसे निकलने का मैसेज आया।पीड़िता मैसेज जब पढ़ी तो मानो जैसे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हो।तिनका तिनका करके पीड़िता ने जो पैसे अपने खाते में जमा किए थे।वहीं पैसा अचानक निकल जाने पर क्या बीती होगी वह तो पीड़िता ही बयां कर सकती है।हैरानी की बात तो यह है कि पीड़िता का ए टी एम कार्ड उसके पास ही था।उसने न तो किसी को गोपनीय पिन कोड बताया और न ही किसी का फोन आया।इसके बावजूद खाते से फर्जी तरीके से 31 हजार रुपये निकल गये।शाखा प्रबंधक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बीते 20 जुलाई को खांले गांव निवासी संतराम द्विवेदी के खाते से भी जालसाजी कर 21 हजार रुपये निकाल लिये गये थे।लेकिन उन्होंने अपने गोपनीय जानकारियां दे दी थी। जिसकी अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।क्षेत्र में खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकालने जाने की बढ रही घटना से खाता धारक आवाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *