Home > पूर्वी उ०प्र० > ग्राम प्रधान का वेतन सचिव के वेतन के बराबर किया जाए बलिया

ग्राम प्रधान का वेतन सचिव के वेतन के बराबर किया जाए बलिया

विवेक जायसवाल
बलिया । लोक कल्याण पार्टी की बैठक में मुख्य बिंदू समानता पर पार्टी अध्यक्ष विनोद ने कहा कि शिक्षा चिकित्सा को एक सम्मान किए बिना समाज शिक्षित तथा स्वस्थ नहीं हो सकता हो जाए। किसान की मुख्य समस्या नदी की कटान तथा सूखा से मुक्ति का उपाय किये बिना किसान की समृद्धि नहीं हो सकती किसान की फसल तथा उद्योग के निर्मित वस्तु की मूल्यांकन बजट सन में करने से बाजार सुनिश्चित होगी। संपूर्ण शिक्षा निशुल्क करने की आवश्यकता है। सार्वजनिक तथा निजी संस्थानों कारखानों में कार्य समय वेतन पेंशन और सुविधा एक सम्मान करने की जरूरत है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों का वेतन पेंशन की व्यवस्था करना होगा। व ग्राम प्रधान का वेतन पेंशन ग्राम सचिव के वेतन पेंशन के बराबर करना होगा तब समता मूलक समाज बनेगा। बैठक में सुरेश महासचिव डॉक्टर जयराम ,कमता ,योगेन्द्र, राजनाथ( से०नि०) अध्यापक विक्रमा, बीरेन्द्र, विनय, धर्मेंद्र (कमानी) विष्णु प्रताप ,आशीष आदि ने अपना विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता गुरुदेव उदय नारायण तथा संचालन लखीराम किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *