Home > पूर्वी उ०प्र० > आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

विवेक जयसवाल
बलिया-आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को कराने का एकमात्र उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जाकरूक करना है। सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करेंगे। इसमें लीड बैंक मैनेजर, रोटरी क्लब एवं समाजसेवी संगठनों से भी आगे आकर लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रचार प्रसार के पर्याप्त हैंडबिल छपवा कर सभी स्कूल काॅलेज में भिजवा दिया जाए। रोचक पोस्टर बनवाकर सभी काॅलेजों में लगवाया जाए। फेसबुक, व्हाट्अप जैसे सोशल मीडिया के माध्यमों को भी जागरूकता का विशेष जरिया बनाने पर विशेष जोर दिया। सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में स्थानीय लोकगीत कलाकारों के माध्यम से मतदाधिकार के प्रयोग और उसकी महत्ता का प्रचार प्रसार करवाएं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन निःशक्त जनों की रैली निकलवाने की जिम्मेदारी दिव्यांग कल्याण अधिकारी केके राय को सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *