Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > होली के मद्देनजर खोडारे थाने पर हुई पीस कमेटी की वैठक

होली के मद्देनजर खोडारे थाने पर हुई पीस कमेटी की वैठक

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोन्डा:थाना खोड़ारे परिसर में होली के पर्व को शान्तिपूर्ण और सौहार्द के वातावरण में कराने को लेकर शान्ति कमेटी की बैठक हुई ।अध्यक्षता थानाध्यक्ष आर.पी.सोनकर ने की।उन्होंने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर प्रेम और मिलन के इस पवित्र पर्व को अमन चैन के माहौल में मनाये ।उन्होंने अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रों में होली के हुड़दंग मे अतिशयोक्ति कर माहौल में गड़बड़ी फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। चौकी इन्चार्ज संतोष पटेल ने कहा कि होली पर्व पर किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।त्यौहार मे खलल डालने वाले अराजक और शरारती तत्वों पर गंभीर धाराओं में सख्त कार्यवाही की जायेगी। यू.पी.जनर्लिस्ट एसोसिएशन (उपजा) रईस अहमद ने कहा कि रंग, भेद ,क्षेत्र व जाति से ऊपर उठकर सभी धर्मों को एक साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए। इसी क्रम में ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोगो को इस पवित्र त्योहार को भाई चारे के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए ।इस मौके पर सियाराम जायसवाल, पंकज चौधरी, चन्द्र प्रताप पटेल, अब्दुल अजीज, रफीक,शोहरत वर्मा, मोहम्मद अकरम, कप्तान श्रीवास्तव, महीबुल्लाह,इन्द्रदेव यादव,बब्बू सिह,शिवकुमार प्रजापति,अरुण पटेल, नियाज,रेहान रजा शाह पत्रकार, बब्बू यादव, संरपच चौधरी,महबूब अहमद पत्रकार सहित जनप्रतिनिधि व समस्त थाना स्टाप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *