Home > पूर्वी उ०प्र० > आपसी मेल मोहब्बत से खेले रंग व मनाए होली का त्यौहार

आपसी मेल मोहब्बत से खेले रंग व मनाए होली का त्यौहार

बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम सन्त कुमार व सीओ रसड़ा केपी सिंह ने पुलिस चौकी में आयोजित शांति समिति की बैठक में बुधवार को कहा कि होली का पर्व सभी सम्प्रदाय के लोग आपसी मेल मोहब्बत से मनाएं। 21 मार्च को होली खेलने का निर्णय किया गया। कहा कि परमपरागत तरीके से पूर्व की भांति निर्धारित स्थल पर ही होलिका जलाने की बात कही। पानी, विजली, सफाई आदि के लिए विभागध्यक्षो को व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया। यह भी चेतावनी अधिकारियों ने दी कि अनावश्यक शरारत करने वालो से पुलिस सख्ती से निबटेगी। ग्राम पंचायत पशुहारी में आराजी संख्या 313 कृषि पट्टे की भूखंड में होलिका दहन को लेकर विवाद होने की आशंका प्रधान प्रभाशंकर ने अवगत कराया। जिसे एसडीएम राम ने तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के लिए हल्का लेखपाल महातम राम को आदेश दिया।
इस मौके पर उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी योगेन्द्र कुमार सिंह, जेई विद्युत अवधेश कुमार, नगर पंचायत से शैलेन्द्र कुमार, हाजी शराफत इश्तेयाक सिद्दीकी, प्रशान्त कुमार जायसवाल ”मंटू”, मोहन लक निराला, देवेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, समर बहादुर सिंह, प्रधान कौशिल्या देवी, अब्दुल रहमान, शाहिद भाई, राम भवन यादव, रमेश गुप्ता, धर्मेन्द्र सोनी, प्रधान सतीश कुमार गुप्ता, प्रधान मोहन राम, प्रधान प्रभाशंकर, प्रधान रामाधार यादव, सदानंद राम, अनिल यादव, प्रधान उमेश चौरसिया, हबीबुल्लाह राजू यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोट संजीव उर्फ उमेश बाबा बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *