Home > पूर्वी उ०प्र० > हाईकोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटाया गया अतिक्रमण मधुबन

हाईकोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटाया गया अतिक्रमण मधुबन

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलौरी कला में सार्वजनिक पोखरी की अराजी पर किए गए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन से आधा दर्जन कच्ची व पक्की मकानों को जमींडोज कराकर पोखरी को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इस दौरान तहसील प्रशासन की कार्रवाई देख गांव में हड़कम्प मचा रहा। पोखरी पर अरसे से किए गए अतिक्रमण को लेकर कुछ लोग तहसील दिवस में भी शिकायत किया था। मगर सुनवाई नहीं होने से मामला जस का तस रहा। बाद में काईकोर्ट में रीड दाखिल करने के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ।
तहसील क्षेत्र व दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के गुलौरी कला ग्राम पंचायत में सार्वजनिक पोखरी की अराजी पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्की व कच्चे मकान का निर्माण करा लिया था। इस तरह से किए गए अतिक्रमण की शिकायत तहसील प्रशासन से किए जाने के बाद भी लोगों की सुनवाई अधर में लटकी हुई थी। तहसील स्तर से न्याय न मिलने से पीड़ित पक्ष हाईकोर्ट में रीड दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट से पोखरी पर किए गए अतिक्रमण हटाने का आदेश मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। मंगलवार को तहसीलदार सुबाष यादव राजस्व निरीक्षक मनिराम, लेखपाल अशोक सिंह, रामपाल व थाने के उप निरीक्षक सुरेश सिंह यादव हमराहियों के साथ गुलौरी कला गांव में पहुंचे। जहां पोखरी की अराजी का निशानदेही कराकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ढ़हवाना शुरू कराते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। पोखरी की अराजी पर से मोती यादव, दिनेश, कृपाल चन्द्रपति समेत आधा दर्जन लोगों की पक्के-कच्चे मकान व झोंपड़ियों को गिरवाकर पोखरी को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन की इस तरह कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *