Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम पंचायत नौबरा में खुली बैठक का आयोजन किया गया

ग्राम पंचायत नौबरा में खुली बैठक का आयोजन किया गया

मोतीगंज (गोंडा) । ग्राम पंचायत नौबरा में खुली बैठक का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत पूजा गुप्ता व ग्राम प्रधान केशव राम वर्मा व ग्राम सदस्य पृथ्वीपाल वर्मा,राजेंद्र कुमार वर्मा, राम उजागर वर्मा, सुशीला देवी, राजदेई सिंह ,आदिक राम वर्मा, सुनीता देवी, करता राम वर्मा, देवराजी, निर्जा कुमारी व बीडीसी विश्वनाथ बर्मा तथा ग्राम सभा के कमला प्रसाद तिवारी, हजारीलाल वर्मा, बंसराज वर्मा, देवी बकस सिंह, कुकुलु पांडे, दीनानाथ वर्मा तथा सफाई कर्मी महेश्वरी प्रसाद और गांँव के तमाम लोग मौजूद रहे ।कार्य योजना में रास्ता,नाली खड़ंजा,आरसीसी रोड,पानी सोकता व 60 साल के ऊपर होने पर पेंशन योजना के बारे में और शौचालय निर्माण के बारे में बताया गया। कार्ययोजना में नौबरा में पक्की सड़क नहर पुलिया से प्राइमरी पाठशाला तक खडंजा निर्माण200 मीटर, जयराम मिश्रा के घर से कमला प्रसाद तिवारी के मंदिर तक 200 मीटर सीसी रोड, दीनानाथ के घर से पक्की सड़क तक 80 मीटर आरसीसी रोड, राधिका के घर से सतगुरु प्रजापति के घर तक आरसीसी रोड 180 मीटर व नौबरा मौजा के तुलसीपुर गांव में राजकुमार सिंह के घर से सुग्रीव यादव के घर तक इंटरलॉकिंग 200 मीटर, सोहेलवा में बालकृष्ण के घर से विनोद तिवारी के घर तक इंटरलॉकिंग 120 मीटर, इसी गांँव के नहर पुल से प्राइमरी स्कूल तक 150 मीटर खड़ंजा, चहबचवा में तुलाराम के मशीन से जियाराम खेत तक 200 मीटर खड़ंजा, बलेसर पुरवा राजेंद्र वर्मा के घर से शिवनारायण के घर तक 150 मीटर खड़ंजा, इसी गांँव के राज मनि के घर से शिवनरायन के घर तक 150 मीटर खड़ंजा,व अयूब के घर से पक्की सड़क तक खड़ंजा 70 मीटर, बजरिया गांँव मे नहर से लेकर पक्की सड़क राम वकील वर्मा के दुकान तक इंटरलॉकिंग 400 मीटर तथा ग्रामसभा नौबरा के मौजा में 5 कुएं का मरम्मत कराने का कार्य का विवरण ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित दिया गया और जिसका शौचालय का निर्माण हो गया है उसको ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा चेक वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *