Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > आवास मिशन 2022 के विषय में बताया: महापौर डा0 सत्या पाण्डेय

आवास मिशन 2022 के विषय में बताया: महापौर डा0 सत्या पाण्डेय

गोरखपुर (आरएनएस) | महापौर डा0 सत्या पाण्डेय ने बताया है कि ’’सबके लिए आवास’’ मिशन अपने सभी घटकों के साथ 17 जून 2015 से लागू है। वर्ष 2015-22 के दौरान शहरी क्षेत्रों के सबके लिए आवास मिशन कार्यान्वित किया जाये जायेगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) सभी शहरों में लागू होगा मिशन में ई0डब्लू0एस0, एल0आई0जी0 श्रेणियों से संबंधित सभी वैधानिक कस्बों और लाभार्थियों को कवर किया जायेगा। लाभार्थी परिवार में पति पत्नी और विवाहित बच्चे शामिल होंगे। सभी आवासों में अनिवार्य रूप से शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। यह योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना में काफी सहायक सिद्ध होगी। उक्त बातें महा पौर ने नेपाल क्लब में आयोजित प्रधानमंत्री आवास-सबके लिए आवास (शहरी) योजना मिशन 2022 संबंधी कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चार घटक है जिसमें स्व-स्थाने स्लम पुर्नविकास, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी, भागीदारी में किफायती आवास तथा लाभार्थी के आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण या बढ़ाने के लिए सब्सिडी है। उन्होंने इन चारों घटकों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए महानगर की स्वच्छता पर विशेष बल दिया तथा कहा कि स्वच्छ गोरखपुर स्वस्थ्य गोरखपुर के लिए आवश्यक है कि नालों पर अतिक्रमण न किया जाये तथा उसमें कूड़ा कचरा न डाला जाये। उन्होंने पालीथीन के प्रयोग न करने के सुझाव देते हुए कहा कि महानगर को हरा भरा बनाये रखने के लिए अत्यावश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित की गयी हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक डा0 राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह योजना अति महत्वपूर्ण एंव अनूठी योजना है। आजादी के 70 साल बाद इस तरह की योजना संचालित की गयी है जिसमें नागरिक मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। समाज के गरीब, पिछड़े, दलितों की मूलभूत आवश्यकताओं को चिन्हित कर उसे पूरा करने और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आये इसे ध्यान में रखते हुए इस तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की गयी है। विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और शासकीय योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो इसके लिए हम सभी का यह कर्तव्य होता है कि योजनाओं का सही समय से क्रियान्वयन कराते हुए पात्र लाभार्थी को लाभान्वित कराया जाये। नगर विधायक ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने शहरी क्षेत्रों में भी निशुल्क विधुत कनेक्शन देने की व्यवस्था की गयी है ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति कटिया से विधुत उपयोग न करें और विधुत कनेक्शन से वंचित न हो। उन्होंने आगे कहा कि सबके लिए आवास योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों को आवास के साथ आधारभूत संरचना की सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके। उन्होंने इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया।  इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के घटकों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसके अन्तर्गत सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ है प्रथम चरण में 53900 आवेदन आन लाइन/आफ लाइन प्राप्त हुए है जिसमें से 44794 आवेदन नगरनिगम क्षेत्र के हैं शेष अन्य नगर पंचायतों के हैं। शासन द्वारा नामित एजेंसी द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करायी जा रही है और उसके आधार पर पात्र चयनित होगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यवाही तीब्र गति से की जा रही है। सर्वेक्षण के दौरान नगरीय क्षेत्र में 11000 व्यक्ति शौचालय विहीन पाये गये जिसमें से 5000 को प्रथम किश्त के रूप में रू0 4000 शौचालय बनवाने हेतु दी जा चुकी है तथा द्वितीय किश्त नियमानुसार बाद में उपलब्ध करायी जायेगी।  कार्यशाला में उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी गण, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण, पार्षद गण एंव अन्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त पी0ओ0 डूडा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *