Home > अपराध समाचार > प्रधान ने खोया आपा बौखला कर महिला से की अभद्रता प्रधान का सर फूटा निर्दोषों को फंसाने की कोशिश

प्रधान ने खोया आपा बौखला कर महिला से की अभद्रता प्रधान का सर फूटा निर्दोषों को फंसाने की कोशिश

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोंडा :- शनिवार को खोडारे थाना क्षेत्र के पिपराअदाई गांव में प्रधान प्रतिनिधि बनारसी लाल गुप्ता मजदूरों के साथ एक खडंजे का निर्माण करा रहे थे। खडंजा लगवाते हुए वह गांव निवासिनी हिना बेगम के घर के पास पहुंच गए,खड़ंजा निर्माण देख हिना बेगम के परिवार के सदस्य खड़ंजे के नीचे से पानी निकालने के लिए पाइप डालने लगे। जो प्रधान प्रतिनिधि को नागवार लगा। जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने खड़ंजा उजाड़ने का विरोध किया। कहासुनी होता देख घर की महिलाएं भी बाहर आ गई । प्रधान प्रतिनिधि के खड़ंजा उखाड़ने का विरोध करते समय महिला का दुपट्टा पकड़ लिए व भद्दी मद्दी मां बहन की गालियां देने लगे जिसे देख कर बौखलाई महिला ने प्रधान के सिर पर ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे प्रधान प्रतिनिधि बुरी तरह से घायल हो गए, दूसरे पक्ष ने प्रधान प्रतिनिधि पर घर की महिलाओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने खोडारे पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

*राजनेतिक दबाव में खोड़ारे पुलिस*

इसी मामले को लेकर जिन तीन तीन व्यक्तियों का नाम दर्शाया गया है।  उसमें से फिरोज अमहद ने बताया कि जब मामला हुआ तब उन्हे मामले की जानकारी नहीं थी
और चौकी इंचार्ज जय हरि मिश्रा ने फोन करके बताया कि तहरीर में आपका भी नाम है।  आपको आना पड़ेगा । तब उस समय फिरोज खेत में सिंचाई करने का निरीक्षण कर रहे थे।
आरोपियो को छोड़ निर्दोषों को फंसाने में लगी है पुलिस

फिरोज ने बताया गत कुछ दिन पूर्व ग्राम सभा में हो रहे भ्रस्टाचार को लेकर मीडिया व उच्च स्तर पर अधिकारियों शिकायत की थी।  इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान ने बदले की भावना से उनका नाम भी डलवा दिया है। 
अब देखना यह है क्या खोड़ारे पुलिस दोषी को छोड़ निर्दोषों पर कार्यवाही करती है या स्पष्ट पता करके सिर्फ दोषियों पर ही कार्यवाही करती है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी हिना बेगम का तहरीर अभी तक खोड़ारे पुलिस ने नही लिया है। थानाध्यक्ष खोडारे बृजेंद्र पटेल ने बताया मामला संज्ञान में है। प्रधान प्रतिनिधि की तरफ से तहरीर मिली है तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट करने का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *