Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वजीरगंज में ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण गतिमान

वजीरगंज में ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण गतिमान

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक वजीरगंज में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज की अध्यक्षता में संचालित है । द्वितीय बैच का प्रशिक्षण दिनांक 06/03/2022 से प्रारंभ हो चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का होना है। जिसे ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता एवम ए आर पी धीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार मौर्य, घनश्याम मौर्या, संजय कुमार, गंगेश्वर प्रसाद ने प्रथम दिवस पर FLN पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की मूल अवधारणाओं की बारीकियों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पूर्व प्राथमिक शिक्षा, बाल वाटिका एवम कक्षा एक , दो , तीन के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान कि समझ विकसित हो , इस बात पर विशेष जोर दिया गया।प्रथम दिवस में मुख्य रूप से निपुण भारत, नई शिक्षा नीति का शैक्षणिक ढांचा, बुनियादी शिक्षा के आधारभूत घटक, सामाजिक एवम भावनात्मक जुड़ाव, आदि बिंदुओं पर संदर्भ दाताओं द्वारा शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।भोजन सत्र के बाद सभी प्रतिभागियों का 5-5 का बैच बनाकर विभिन्न विंदुओं जैसे कक्षा को बच्चों की दुनियां से जोड़ना, कक्षा में सीखना कब होता है, पूर्व ज्ञान का इस्तेमाल कैसे करें, बुनियादी कौशल क्या है, कविता कहानी से सीखना कैसे , लेखन पूर्व तैयारी, चित्र पर चर्चा द्वारा सीखना आदि पर चर्चा परिचर्चा किया गया।द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का समापन आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय के प्रेरक उद्बोधन से किया गया। प्रशिक्षण मे पूजा स्वर्णकार, जया चतुर्वेदी, संध्या पाराशर, लक्ष्मी यादव,निशा सोनी,रुद्र प्रताप सिंह,माधुरी यादव, पूनम शुक्ला, प्रभात पांडेय, नूर मोहम्मद, आर पी सिंह,ज्योति सोनी, किरन सिंह,शिल्पा सिंह,मीरा सिंह, अजमल खां, रविन्द्र मौर्या, जगदम्बा, रेनू सिंह, स्निग्धा सिंह, सुमन मौर्या, रमेश कुमार,बृजभूषण पांडेय,गुलाम नबी,सत्य प्रकाश, आदि अनेक शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *