Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बिजली का करंट लगने से मौत, मचा हड़कंप

ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बिजली का करंट लगने से मौत, मचा हड़कंप

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गीडा थाना के देईपार गांव के स्व. रामरती देवी कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार रात यूपी बोर्ड की परीक्षा में गार्ड के रूप में सिपाही की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गीडा थाना के 18 बैच के सिपाही कविंद्र नाथ यादव टेबल पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गए थे। उनके साथ गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहे दूसरे सिपाही अनुप गौतम ने उनकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इस बीच उनकी मृत्यु हो गई, आनन-फानन गीडा फोर्स रात को ही मौके पर पहुंची। उन्होंने सिपाही को सहजनवां सीएचसी पहुंचाया, यहां से फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक कविंद्र नाथ यादव 18 बैच के सिपाही थे, यह मूलतः गाजीपुर जिले के रहने वाले थे और पिपरौली चौकी पर तैनात थे। इस संबंध में गीडा एसएचओ राहुल सिंह ने बताया कि पंखे को व्यवस्थित करने के दौरान उसमें करंट उतर गया, जिससे गार्ड की मृत्यु हुई है, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *