Home > पूर्वी उ०प्र० > सरयू नदी में 3 बच्चियां डूबीं,दो की मौत, एक को बचाया गया

सरयू नदी में 3 बच्चियां डूबीं,दो की मौत, एक को बचाया गया

बस्ती। जिले में रविवार को सरयू नदी में नहाने गई 3 बच्चियां डूब गईं। इसमें से एक बच्ची को बचा लिया गया। जबकि दो बच्चियों की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। ये सभी पूर्णमासी पर नदी में नहाने गए थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये मामला कलवारी थाना क्षेत्र के भुगुरा गांव का है। भंगुरा गांव निवासी नैना (12) पुत्री अनिल, शिव कुमारी (11), रेनू (13) पुत्री राकेश रविवार सुबह माझा खुर्द पुलिस चौकी के निकट सरयू में स्घ्नान करने के लिए गई थीं। जानकारी के मुताबिक, नदी में पैर रखने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी। आस पास के लोगों व मौके पर मौजूद नाविकों ने बच्चियों को बचाने की कोशिश की। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को सीएचसी बहादुरपुर कलवारी लेकर गए। यहां पर डॉक्टरों ने नैना और शिवकुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि रेनू की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है। परिजनों को भी सूचना दी गई। नैना के पिता अनिल की 4 बेटियां और एक बेटा है। वह मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते हैं। नैना उनकी बेटियों में दूसरे नम्बर पर थी। गांव के ही स्घ्कूल में वह कक्षा 5 की छात्रा थी। वहीं, राकेश की 2 बेटियों में से शिव कुमारी छोटी थी। वह कक्षा 4 की छात्रा थी। ये तीनों बालिकाएं एक ही गांव की रहने वाली हैं। एक गांव के दो बच्चों की मौत की खबर से मातम छाया है। उधर, पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *